युवराज सिंह ने भी की भविष्यवाणी, बताया- कौन जीतेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ?

Updated: Fri, Jun 18 2021 11:13 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है और कई दिग्गज क्रिकेटर इस महामुकाबले को जीतने वाली टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। अब इस कड़ी में युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि साउथैम्प्टन में शुक्रवार से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को आसानी से हरा सकती है।

युवी ने ई-सलाम क्रिकेट कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाना बहुत अच्छा विचार है, मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है क्योंकि भारत ने विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया है, ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीता है। मुझे लगता है कि भारत को विश्वास है कि वो कहीं भी जीत सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड में स्थितियां अलग हैं, मुझे यकीन है कि भारत न्यूजीलैंड को हरा देगा।"

युवी की भविष्यवाणी सच होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन कीवी टीम को हल्के में लेने की भूल भारत कभी भी नहीं करेगा क्योंकि केन विलियमसन की टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर 1-0 से हरा चुकी है ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक मज़ेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें