युवराज सिंह ने की विराट कोहली की जबरदस्त मिमिक्री, हंसते-हंसते लोटपोट हुए सब, VIDEO वायरल

Updated: Mon, Jan 19 2026 18:51 IST
Image Source: X

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा के शो में युवराज ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऐसी नकल उतारी कि दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। शो में मौजूद बाकी गेस्ट और फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। फैंस के लिए यह पल क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।

दरअसल, नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो की शुरुआत से ही हंसी-मजाक का माहौल बना रहा, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब युवराज सिंह ने विराट कोहली की नकल उतार दी।

शो के दौरान दर्शकों में विराट कोहली से मिलते-जुलते दो फैंस नजर आए। इसे देखकर कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तो बिल्कुल विराट जैसा दिखता है, जबकि दूसरा ऐसा लग रहा है जैसे पानी में भीगकर बाहर आया हो। कपिल की इस बात पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।

इसके बाद एक गेम खेला गया, जिसमें एक खिलाड़ी के सिर पर कार्ड रखा गया और बाकी दो को इशारों में नाम बताना था। वीरेंद्र सहवाग के कार्ड पर विराट कोहली का नाम लिखा था। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह पहले तो समझ नहीं पाए कि किस तरह का इशारा किया जाए, लेकिन तभी युवराज ने विराट की पुरानी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन की नकल कर दी।

युवराज ने बिना पूरा शब्द बोले सिर्फ इशारे और हंसी के अंदाज से ऐसा सीन क्रिएट किया कि दर्शक तुरंत समझ गए कि इशारा विराट कोहली की ओर है। यह वही अंदाज था, जिसके चलते विराट के आक्रामक दौर से जुड़ा एक मीम काफी समय तक सोशल मीडिया पर छाया रहा था।

युवराज की इस मिमिक्री पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। अर्चना ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा कि यह मिमिक्री बेहद शानदार थी। वहीं, विराट जैसे दिखने वाले दोनों फैंस भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए शुरुआती दौर में विराट कोहली अपने आक्रामक और जोशीले रवैये के लिए जाने जाते थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में वह मैदान पर काफी शांत और संयमित नजर आए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें