Hardik Pandya ने टीम इंडिया की जीत का हीरो बन रचा इतिहास,युवराज सिंह को महारिकॉर्ड की बराबरी की
Hardik Pandya Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार ( 9 दिसंबर) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने एशिया कप सेमीफाइनल में लगी चोट से ठीक होकर टीम में वापसी की।
हार्दिक ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी में 28 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़कर नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 2 ओवर में 16 रन देकर डेविड मिलर का अहम विकेट हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बार पचास या उससे ज्यादा रन और एक या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अपने करियर में तीसरी बार यह कारनामा कर युवराज सिंह की बराबरी की है।
इसके अलावा हार्दिक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव ने ही यह कारनामा किया था।
इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम12.3 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। भारत के लिए बुमराह के अलावा,अर्शदीप सिंह,अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, हार्दिक और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।