मिचेल स्टार्क WTC में रच सकते हैं इतिहास, अपनी ही टीम के दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका
Mitchell Starc Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। स्टार्क के पास अपनी ही टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ इतिहास रचने का मौका है। आने वाले मुकाबलों में उनकी गेंदबाज़ी पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है। तीन टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटक चुके स्टार्क ने 17.04 की शानदार औसत से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है और फिल्हाल सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनकी इस घातक गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस दमदार फॉर्म के बीच मिचेल स्टार्क के सामने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है। WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल नाथन लायन के नाम है, जिनके खाते में 224 विकेट दर्ज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 221 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
स्टार्क फिलहाल WTC में 52 मैचों में 213 विकेट ले चुके हैं और उन्हें इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए सिर्फ 11 विकेट की जरूरत है। खास बात यह है कि लायन और कमिंस दोनों ही एशेज सीरीज के बचे मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिससे स्टार्क के लिए रास्ता और भी आसान हो गया है।
26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा। अगर यहां यह उपलब्धि हासिल नहीं होती है, तो सिडनी टेस्ट में भी उनके पास इतिहास रचने का एक और अवसर रहेगा। मौजूदा लय और आत्मविश्वास को देखते हुए स्टार्क का यह कारनामा करना पूरी तरह संभव नजर आ रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।
Also Read: LIVE Cricket Score
मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।