IND vs AUS: मोहम्मद शमी का खुलासा,ऐसे पर्थ टेस्ट मैच की दूसरे पारी में झटके 6 विकेट

Updated: Mon, Dec 17 2018 22:23 IST
Twitter

पर्थ, 17 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 56 रन देकर छह विकेट लेने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी सफलता का श्रेय सही लाइन और लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करने को दिया है। यह शमी के टेस्ट में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

शमी ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं हमेशा सही लाइन और लैंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। मेरा मानना है कि अगर आप सही लाइन और लैंग्थ पर गेंदबाजी करते हो तो टेस्ट क्रिकेट में आपको विकेट मिलेंगे।"

इसी के साथ शमी इस साल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने इस साल 44 विकेट अपने नाम किए हैं। 

आईसीसी की वेबसाइट ने शमी के हवाले से लिखा है, "जब आप अपने साझेदार के साथ मिलकर गेंदबाजी करते हो और आप दोनों को पता होता है कि आपको टाइट गेंदबाजी करनी है तो मैच जल्द ही आपके पाले में आ जाता है।"

शमी ने कहा, "आप हमारे प्रदर्शन में इस बात को देख सकते हैं। दूसरे छोर पर जो गेंदबाजी कर रहा होता है उसका योगदान भी अहम होता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें