23 चौके और 3 छक्के! Alyssa Healy ने तीसरे ODI में सिर्फ बाउंड्री से बनाएं 100 से ज्यादा रन, AU-A ने IN-A को 9 विकेट से हराया

Updated: Sun, Aug 17 2025 12:58 IST
Alyssa Healy

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार, 17 अगस्त को इंडिया-ए वुमेंस के खिलाफ ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले (India A Women vs Australia A Women Unofficial 3rd ODI) में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। एलिसा हीली की इस गज़ब की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया-ए वुमेंस ने ये मुकाबला महज़ 27.5 ओवर में 217 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से जीता।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय एलिसा हीली जो कि ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम की सबसे काबिल खिलाड़ियों में से एक हैं उन्होंने इस मुकाबले में इंडिया ए वुमेंस के खिलाफ महज़ 84 गेंदों पर 23 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 163.10 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 137 रन बनाए। खास बात ये है कि एलिसा हीली ने यहां सिर्फ अपनी बाउंड्रीस के दम पर ही सौ से ज्यादा रन 110 रन ((चौकों से 92 रन, और छक्कों से 18 रन)) पूरे किए।

इससे पहले ब्रिसबेन के मैदान पर इंडिया ए की कैप्टन राधा यादव ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ए वुमेंस की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम ने शेफाली वर्मा (59 बॉल पर 52 रन) और यस्त्रिका भाटिया (54 बॉल पर 42 रन) की पारियों के दम पर 47.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 216 रन बनाए।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो डार्सी ब्राउन के अलावा सभी गेंदबाज़ों को सफलता हासिल हुई। कैप्टन ताहलिया मैकग्रा मेजबान टीम की सबसे सफल गेंदबाज़ी रहीं जिन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा सियाना जिंजर, एला हेवर्ड और अनिका लिरॉयड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। लुसी हैमिल्टन ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 1 विकेट झटका।

यहां से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 217 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए वुमेंस की सलामी बल्लेबाज़ ताहलिया विल्सन और एलिसा हीली के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 137 रन जोड़े। इस साझेदारी को टीम इंडिया की कैप्टन राधा यादव ने तोड़ा जिन्होंने ताहलिया विल्सन का विकेट चटकाया। ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर 51 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद एलिसा हीली ने राचेल ट्रैनमैन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की अटूट साझेदारी की जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 27.5 ओवर में 217 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये मुकाबला 9 विकेट से जीतते हुए अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया ने जीते थे जिस वज़ह से उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें