VIDEO: Amanjot की बिजली जैसी थ्रो, रनआउट कर इस तरह तोड़ी साउथ अफ्रीका की ओपनिंग साझेदारी

Updated: Sun, Nov 02 2025 22:26 IST
Image Source: X

महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर अमनजोत सिंह ने ऐसा कमाल किया, जिसने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज़ ताज़मिन ब्रिट्स जब सेट नजर आ रही थीं, तभी अमनजोत ने बिजली जैसी फुर्ती से डायरेक्ट हिट लगाकर उन्हें रनआउट कर दिया। 

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांचक जंग देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 298 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया था। साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआती नौ ओवरों में पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़ लिए थे।

लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स की जोड़ी भारत के गेंदबाजों को परेशान कर रही थी। ऐसे में टीम इंडिया को एक ब्रेकथ्रू की सख्त जरूरत थी, और वही लम्हा लेकर आईं अमनजोत सिंह। दसवें ओवर में ब्रिट्स ने मिड-विकेट की ओर शॉट खेलकर रन चुराने की कोशिश की, लेकिन अमनजोत ने तेजी से गेंद उठाई और बिना समय गवाए सटीक थ्रो फेंकी। गेंद सीधी स्टंप्स पर लगी और ब्रिट्स क्रीज से कुछ इंच दूर रह गईं। इस तरह से भारत को ताज़मिन ब्रिट्स(23 रन) के रुप में शुरुआती सफलता हासिल हुई।

VIDEO:

मैच में इससे पहले भारत के लिए शैफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 45, दीप्ति शर्मा ने 58 और ऋचा घोष ने 34 रन जोड़े, जिससे भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

टीमें इस मैच के लिए
India Women XI: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

Also Read: LIVE Cricket Score

South Africa Women XI: लौरा वोलवार्ड  (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें