जन्मदिन मुबारक, महान फील्डर जोंटी रोड्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से
आज दुनिया के सबसे महान फिल्डर जोंटी रोड्स अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अगर वर्ल्ड क्रिकेट के फील्डिंग का स्तर बढ़ा है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान जोंटी रोड्स का है। आइये उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जनम स्थल एवं पूरा नाम
जोंटी रोड्स का जन्म 27 जुलाई साल 1969 को साउथ अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्ग शहर में हुआ और इनका पूरा नाम जोनाथन नील "जॉन्टी" रोड्स है।
दो बार ओलंपिक में हिस्सा लेने से चूक गए
जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए नेशनल लेवल पर हॉकी खेला है। जोंटी साल 1992 में साउथ अफ्रीकन हॉकी टीम का हिस्सा थे लेकिन उस साल हुए ओलंपिक के लिए साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई नहीं कर पायी और जोंटी ओलंपिक का हिस्सा बनने से रह गए। 4 साल बाद साल 1996 में साउथ अफ्रीका की टीम ने जोंटी को ओलंपिक ट्रायल के लिए फिर बुलाया लेकिन घुटने की चोट के कारण वो एक बार फिर ओलंपिक खेलने से चूक गए।
वर्ल्ड कप में किया वनडे डेब्यू
जोंटी रोड्स ने साल 1992 वर्ल्ड कप में 26 फरवरी को सिडनी क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू किया।
आगे जानिए कैसे जोंटी रो़ड्स बने सुपरस्टार►
रोड्स बन गए स्टार
1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दूसरी पारी से बारिश हुई जिसके कारण पाकिस्तान को 36 ओवरों में 194 रनों का नया लक्ष्य दिया गया। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने जोरदार शुरुआत की और वो 2 विकेट पर 135 रन बनाकर अच्छी स्थति में थे। उस समय इंजमाम-उल-हक और कप्तान इमरान खान क्रीज पर थे औ इंजमाम 48 रन बल्लेबाजी कर रहे थे।
अपनी बल्लेबाजी करे दौरान इंजमाम ने एक शॉट खेला और रन लेने के लिए भागे लेकिन इमरान खान ने उन्हें वापस भेज दिया। गेंद रोड्स की ओर बढ़ी जो पॉइंट पर खड़े थे। उन्होंने गेंद पकड़ी और स्टंप की तरफ दौड़ लगाकर एक लंबी छलांग के साथ स्टंप पर जा गिरे। यह एक असंभव सा रन आउट था। उस रन आउट का प्रभाव यह हुआ की पाकिस्तान की टीम 173 पर ऑलआउट हो गई और अफ्रीका ने वह मैच 20 रनों से जीता। यह रन आउट वर्ल्ड कप का सबसे प्रसिद्ध रन आउट बन गया और रोड्स ने क्रिकेट जगत में एक असाधारण फील्डर के तौर पर अलग पहचान बना ली।
बेटी का नाम इंडिया रखा
साल 2015 में आईपीएल के दौरान जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस की कोचिंग कर रहे थे और तब उनका परिवार भी भारत में ही था। 24 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में जोंटी की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया और उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इंडिया रखा।
एक पारी में सबसे ज्यादा कैच
जोंटी रोड्स के नाम वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड है। 14 नवंबर साल 1993 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के मैदान पर हुए मैच के दौरान जोंटी रोड्स ने दूसरी पारी में कुल 5 कैच पकड़े। जोंटी ने बल्लेबाजी के दौरान 40 रन भी बनाये थे जिसके कारण उन्हें ''मैन ऑफ़ दी मैच'' के अवार्ड से नवाजा गया।