जब जमकर हुई अंबाती रायडू की ट्रोलिंग, तो अपने पोस्ट पर दिया रायडू ने क्लैरिफिकेशन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक ट्वीट किया था जिसे लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई और उनकी काफी ट्रोलिंग हुई लेकिन अब रायडू ने फैंस के गुस्से को देखने के बाद अपनी उस पोस्ट को लेकर क्लैरिफिकेशन दिया है।
रायडू ने अपने शुरुआती ट्वीट में महात्मा गांधी के अहिंसा के दर्शन का हवाला देते हुए लिखा था, "आंख के बदले आंख दुनिया को अंधा बना देती है।" हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जब उनकी ट्रोलिंग हुई तो उन्होंने ट्वीट को पोस्ट करने के बाद हटा दिया।
अपने क्लैरिफिकेशन ट्वीट में रायुडू ने लिखा, "मैं सीमा की स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं, जिसे गलत समझा गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं अपनी बात को साफ तरीके से कहना चाहता हूं। इस संवेदनशील समय में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सरकार के साथ खड़ा हूं, जो ऑपरेशन सिंदुर के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मैं हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा हूं और अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को तहे दिल से साझा करता हूं।"
शुक्रवार की शाम को भारत के एस-400 रक्षा प्रणालियों द्वारा आठ मिसाइलों और तीन लड़ाकू विमानों को रोका गया। एक ड्रोन ने जम्मू हवाई अड्डे पर भी हमला किया, जबकि अन्य को जैसलमेर और पठानकोट के ऊपर रोका गया। ये घटनाक्रम भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें सूत्रों के अनुसार 100 आतंकवादी मारे गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और मोहाली के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया। आने वाले दिनों में ये स्थिति और बिगड़ती है या इसमें सुधार होता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।