Ambati Rayudu ने चुने ODI और T20 के टॉप-3 बल्लेबाज़, जान लीजिए कि Rohit और Virat को शामिल किया या नहीं

Updated: Tue, Aug 19 2025 11:56 IST
Ambati Rayudu

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने पसंदीदा ऑल टाइम टॉप-3 टी20 और वनडे बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों में से 5 भारतीय हैं जिनमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी शामिल हैं।

दरअसल, अंबाती रायडू हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रेपिड फायर राउंड के दौरान अपने टॉप-3 टी20 और वनडे बल्लेबाज़ों के नाम साझा किए। यहां सबसे पहले उन्होंने अपने पसंदीदा तीन टी20 बल्लेबाज़ों के नाम बताए जिनमें रोहित शर्मा, एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 159 मैचों में 5 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 4,231 रन बनाए। इसके टी20 फॉर्मेट में हिटमैन के नाम कुल मिलाकर 12,000 (12,248 रन) से ज्यादा रन दर्ज हैं। वहीं बात करें अगर एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव की, तो एबी के नाम टी20 फॉर्मेट में 9,424 रन और SKY के नाम 8,620 रन दर्ज हैं।

इसके बाद अंबाती रायडू ने अपने ऑल टाइम टॉप-3 ODI बल्लेबाज़ों के नाम बताए जो कि तीनों ही भारतीय हैं। यहां उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम लिये।

बता दें कि विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के बेस्ट ODI बैटर हैं जिन्होंने देश के लिए 302 मैचों में 51 सेंचुरी और 74 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 14,181 रन बनाए हैं। बात करें अगर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तो वो पूरी दुनिया के ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 463 मैचों में 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी के साथ 18,426 रन बनाते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं बात करें अगर वीरेंद्र सहवाग की तो वो भारत के ODI फॉर्मेट के बेस्ट ओपनर में से एक रहे हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 241 मैचों में 15 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 7,995 रन बनाए। यही वज़ह है वो अंबाती रायडू की पसंद में से एक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें