CPL की पहली पारी में फ्लॉप हुए अंबाती रायडू, बिना खाता खोले हो गए आउट

Updated: Thu, Aug 24 2023 10:54 IST
Image Source: Google

जमैका तलावाज ने गुरुवार (24 अगस्त) को वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के सातवें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। सेंट किट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए जिसके जवाब में जमैका की टीम ने इस लक्ष्य को 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

इस मैच में सेंट किट्स की तरफ से अंबाती रायडू ने भी अपना सीपीएल डेब्यू कर लिया लेकिन उनके लिए सीपीएल की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। हाल ही में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रायडू जमैका के खिलाफ सिर्फ तीन गेंदें खेल पाए और बिना खाता खोले सलमान इरशाद को अपना विकेट दे बैठे। रायडू ने सलमान की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो थर्डमैन पर इमाद वसीम द्वारा लपके गए।

रायडू अपने पहले मैच में तो फ्लॉप रहे लेकिन आगे आने वाले मुकाबलों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि अंबाती रायडू सीपीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं उनसे पहले प्रवीण तांबे भी सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। तांबे सीपीएल के 2020 सीज़न में खेलते हुए दिखे थे।

Also Read: Cricket History

आईपीएल 2023 जीतने के बाद रायडू ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और ऐसी खबरें आ रही थी कि वो राजनीति में कदम रख सकते हैं लेकिन उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया और उनका ये फैसला कुछ लोगों को अटपटा भी लगा। रायडू का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुल मिलाकर 204 मैच खेले और इस दौरान 187 पारियों में उनके बल्ले से 4332 रन निकले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें