WATCH: यूट्यूबर स्पीड ने पहनी विराट कोहली के नाम वाली जर्सी, बाबर आज़म को कर दिया ट्रोल
भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और यही कारण भी है कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए कई विदेशी हस्तियां भी भारत आ रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के मशहूर यूट्यूबर और रैपर IShowspeed मौजूदा विश्व कप में सुपरस्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और घरेलू टीम का समर्थन करने के लिए भारत आ गए हैं।
ये मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस समय मुंबई में है और 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भी पहुंचेगा। स्पीड यूट्यूब पर सबसे बड़े स्ट्रीमर्स में से एक है और इंस्टाग्राम पर भी इनके अच्छे फॉलोअर्स हैं। स्पीड इस समय मुंबई में अपने समय का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं और उनके कई सारे वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
मुंबई की सड़कों पर स्पीड को विराट कोहली की क्रिकेट जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है। इस बीच, स्पीड ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ विराट कोहली की जर्सी पहनकर क्रिकेट भी खेला और इस दौरान उन्होंने बाबर आजम को ट्रोल भी कर दिया। दरअसल, बल्लेबाजी करते हुए वो लगातार दो गेंदों को मिस कर गए और खुद पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं बाबर आजम की तरह खेल रहा हूं।'
Also Read: Live Score
स्पीड का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि इस मैच से पहले शुभमन गिल भी फिट हो गए हैं और वो भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट को पूरी उम्मीद है कि वो इस मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।