WATCH: इंग्लिश ट्रोलिंग के बीच PSL टॉस पर बोले मोहम्मद रिज़वान – 'प्लीज़, उर्दू में बात करूं?'

Updated: Sun, Apr 13 2025 18:21 IST
Image Source: X

PSL 2025 के ओपनिंग मैच में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बल्ले से तो शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। कराची किंग्स ने 235 रन का टारगेट 4 गेंद शेष रहते चेज कर लिया, और जेम्स विंस ने जवाब में शतक लगाकर मैच का पासा पलट दिया। हालांकि रिज़वान ने सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि मैच से पहले टॉस पर दिए गए बयान से भी सभी का ध्यान खींचा।

मैच से पहले टॉस के दौरान जब डेविड वॉर्नर की कराची टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और टॉस प्रजेंटर ने रिज़वान से बात करनी चाही, तो उन्होंने इंग्लिश में जवाब देने की बजाय साफ कहा –"I want to speak in Urdu, please!" ये रिक्वेस्ट ऐसे वक्त पर आई है जब रिज़वान को उनकी इंग्लिश स्किल्स को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। 

यहां देखिए VIDEO:

रिज़वान ने उर्दू में बातचीत करते हुए कहा, “जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो पिच रिपोर्ट या ग्राउंड कंडीशन जैसी चीज़ें उतना फर्क नहीं डालतीं। पहले मैच में कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता। लेकिन पहली बार कराची की पिच पर इतनी घास देखी है, खासकर टी20 मैच के लिए।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सोच यही है कि जिस इरादे से हम टूर्नामेंट में आए हैं, उस पर कायम रहें। मैच सिचुएशन को पढ़ें और उसी के हिसाब से खेलें। हम कोशिश करेंगे कि इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करें।”

रिज़वान ने ये भी कहा, “पहले मैच में बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना मुश्किल होता है, क्योंकि आपको शुरुआत में कुछ चीज़ों का अंदाज़ा नहीं होता। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है, ड्रेसिंग रूम का माहौल, टीम कॉम्बिनेशन और बाकी चीज़ें धीरे-धीरे सेट हो जाती हैं।”

पाकिस्तान की कप्तानी के दौरान भी रिज़वान की इंग्लिश को लेकर ट्रोलिंग होती रही है। PSL 2025 से पहले भी उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। लेकिन अब उन्होंने सीधा जवाब दे दिया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें