भारत-पाक तनाव के बीच उमरान मलिक को घर लौटने से रोका, परिवार ने कहा- हैदराबाद में ही रहो
भारत-पाक(India-Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव का असर IPL 2025 पर भी पड़ा है। लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के रहने वाले KKR बॉलर उमरान मलिक(Umran Malik) को उनके परिवार ने हैदराबाद(Hyderabad) में ही रुकने की सलाह दी है, क्योंकि उनके घर के आसपास गोलाबारी हो रही है।
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर IPL 2025 पर भी पड़ा है। लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के रहने वाले KKR बॉलर उमरान मलिक को उनके परिवार ने हैदराबाद में ही रुकने की सलाह दी है, क्योंकि उनके घर के आसपास गोलाबारी हो रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटने लगे हैं और टीमें अपने-अपने बेस में लौट रही हैं।
इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को लेकर बड़ी अपडेट आई है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उमरान को उनके परिवार ने सलाह दी है कि वे अभी हैदराबाद में ही रहें और फिलहाल घर न लौटें, क्योंकि पुंछ और आसपास के इलाकों में भारी गोलाबारी हो रही है।
उमरान मलिक फिलहाल KKR टीम के साथ ही थे। वे चोट से उबरने के बाद 'रिटर्न टू क्रिकेट' प्रोग्राम का हिस्सा बने हुए थे और हैदराबाद में KKR बनाम SRH मुकाबले के लिए टीम के साथ आए थे।
उमरान को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में KKR ने ₹75 लाख में खरीदा था। हालांकि चोट के चलते वे इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके। IPL 2021 में डेब्यू करने वाले उमरान ने 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट झटके थे और टीम इंडिया में जगह बनाई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
लेकिन इसके बाद उनका फॉर्म गिरता गया। IPL 2024 में वे SRH टीम का हिस्सा थे लेकिन सिर्फ एक मैच में ही खेल पाए। अब IPL 2025 में भी चोट के कारण वो मैदान से दूर हैं।