विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की अटकलों के बीच इंग्लिश पिचों पर बोल्ड होने वाला वीडियो शेयर कर काउंटी चैंपियनशिप ने ली चुटकी
विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट संन्यास की खबरों के बीच इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप(County Championship) ने एक मज़ाकिया वीडियो शेयर किया, जिसमें बल्लेबाज़ों को इंग्लिश पिचों पर शानदार गेंदों पर बोल्ड होते हुए दिखाया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “We don’t blame you Virat”, जो इस ओर इशारा था कि इंग्लिश पिचों की चुनौतियों से बचने के लिए कोहली रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य को लेकर एक तरफ जहां ब्रायन लारा जैसे दिग्गज उन्हें रुकने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप ने हल्के अंदाज़ में विराट की मौजूदा स्थिति पर चुटकी ली है।
शनिवार को जब यह रिपोर्ट सामने आई कि विराट ने BCCI के साथ टेस्ट संन्यास को लेकर चर्चा की है, उसके कुछ ही देर बाद काउंटी चैंपियनशिप ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें इंग्लैंड की पिचों पर शानदार गेंदों पर बल्लेबाज़ों को बोल्ड होते दिखाया गया।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "We don’t blame you Virat" यानी "हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट"। ये लाइन सीधे तौर पर उस चर्चा से जुड़ी थी कि विराट इंग्लैंड सीरीज़ से पहले टेस्ट छोड़ सकते हैं।
अगर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो विराट कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट औसत सबसे कम रहा है। 33 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1,096 रन बनाए हैं और उनका औसत रहा है 33.21। ऐसे में काउंटी चैंपियनशिप का तंज उनके इंग्लैंड टूर की संभावनाओं को लेकर भी सवाल खड़े करता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
फिलहाल विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।