'वो बूढ़ा हो गया है अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगा', Sanju Samson को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी
29 वर्षीय विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडियन टीम में बने रहने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। बीते समय में संजू की मेहनत रंग भी लाई और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की इंडियन टीम का हिस्सा भी बने। हाल ही में संजू को जिम्बाब्वे टूर के लिए भी चुना गया ऐसे में ये तो साफ है कि वो चयनकर्ताओं की नज़र में हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे संजू
अमित मिश्रा ने हाल में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इसी बीच उन्होंने संजू सैमसन को लेकर ये भविष्यवाणी भी कर दी कि वो अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला पाएंगे क्योंकि अब उनकी उम्र हो गई है।
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो अगला वर्ल्ड कप खेल पाएगा। अब वो 34 साल के हो जाएंगे। अब बहुत सारे यंग खिलाड़ी आ चुके हैं। आपके विराट कोहली ने ही ये अवधारणा बनाई है कि टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उनकी ज्यादा जरूरत है। अगर उन्हें अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें बहुत ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। उन्हें अगले तीन साल तक टीम का हिस्सा रहना होगा तो ही वो वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे।'
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दें कि मौजूदा समय में इंडियन टीम के पास विकेटकीपर बैटर के तौर पर एक या दो नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। टीम में ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, और ईशान किशन जैसे कई और विकेटकीपर खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि संजू सैमसन या किसी भी दूसरे विकेटकीपर को अगर टीम में बने रहना है तो उन्हें कुछ कमाल प्रदर्शन करके ही दिखाना होगा।