कोहली-अनुष्का की शादी पर कुछ इस तरह से शानदार ढ़ंग से दी गई बधाई कि आप हैरत में पड़ जाएगें

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर | भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने एक नए विज्ञापन 'कोहली सजा के रखना' के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई दी। कंपनी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस विज्ञापन को साझा किया। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस विज्ञापन में एक लड़की को अनुष्का और एक लड़के को विराट के किरदार में देखा जा रहा है। विराट ने हाथ में ब्रेड और बटर वाली प्लेट रख रखी है।  इस विज्ञापन में लिखा गया है 'कोहली सजा के रखना, मेंहदी लगा के रखना। अमूल विरुष फॉर मस्का।'

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

विज्ञापन साझा करने के साथ एक शीर्षक भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि भारतीय कप्तान और अभिनेत्री की बहुप्रतिक्षित शादी।  विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली के टोस्काना शहर में हुई। यह एक निजी समारोह था, जो बोर्गो फिनेकिएटो बड़े लक्जरी रिसॉट में हुई। यह रिसॉट फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें