VIDEO: एमी जोन्स ने खेला ऐसा शॉट, देखकर आ जाएगी सूर्यकुमार की याद
द हंड्रेड के विमेंस कॉम्पिटिशन में खेले गए 13वें मैच में बर्मिंघम फीनिक्स का सामना सदर्न ब्रेव से हुआ जिसे एलिस पेरी की कप्तानी वाली फीनिक्स ने 16 रन से जीत लिया। फीनिक्स की इस जीत में इंग्लिश विकेटकीपर एमी जोन्स ने अहम भूमिका निभाई। एमी ने अपनी क्लास दिखाते हुए पूरे मैदान में सदर्न ब्रेव के गेंदबाजों की धुनाई की।
एमी ने आउट होने से पहले 8 चौकों की मदद से 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। वो इस मैच में अर्द्धशतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज भी रहीं। उनकी पारी के दौरान लगाए गए 8 चौकों में से एक चौका तो ऐसा था जिसे देखकर फैंस को भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की याद आ गई। सूर्या को मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलते हुए देखा जाता है और खासकर विकेट के पीछे जो वो शॉट खेलते हैं वो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है लेकिन इस बार एमी जोन्स ने उनके जैसा शॉट खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना लिया।
एमी जोन्स का ये शॉट उस समय देखने को मिला जब सदर्न ब्रेव के गेंदबाज ने स्टंप लाइन पर एक लेंथ बॉल डाली और जोन्स इस गेंद को खेलने के लिए लगभग ऑफ स्टंप वाली वाइड के पास चली गईं। उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छा हुआ और गेंद शॉर्ट फाइन लेग क्षेत्र के ऊपर से बाउंड्री के लिए चली गई। उनके इस स्कूप शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
अगर फीनिक्स की पारी की बात करें तो भारत की ऋचा घोष भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थीं, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहीं और 9 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, आने वाले मुकाबलों में भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि ऋचा अपने बल्ले से इंग्लैंड की धरती पर भी धमाल मचाएं। फिलहाल अभी तक फैंस को ऋचा के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।