न्यूजीलैंड टीम को फिर लगा झटका, केन विलियमसन से जुड़ी ये बुरी खबर आई सामने

Updated: Sat, Oct 14 2023 14:31 IST
Kane Williamson

Kane Williamson Injured: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शानदार शुरुआत की है, लेकिन अब कीवी टीम के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते शुक्रवार (13 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें कप्तान केन विलियमसन भी खेलते नजर आए, लेकिन इसी बीच एक गेंद (थ्रो) केन विलियमसन के अंगूठे से टकराई जिसके बाद अब केन विलियमसन एक बार फिर कुछ दिनों के लिए एक्शन से दूर हो सकते हैं।

दरअसल, इस मुकाबले के बाद केन विलियमसन के अंगूठे का एक्स-रे करवाया गया है जिससे यह पता चला है कि उनके बाएं अंगूठे पर अनडिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। खुद न्यूजीलैंड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'एक्स-रे से यह साफ हो गया है कि केन विलियमसन के बाएं अंगूठे पर अनडिस्प्लेस्ट फ्रैक्चर आया है। वह अभी भी स्क्वाड के साथ रहेंगे और अगले महीने तक उपलब्ध होने की कोशिश करेंगे। टॉम ब्लेंडल भारत उनके कवर के तौर पर ट्रेवल करने वाले हैं।'

आपको बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल के दौरान भी चोटिल हुए थे जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। विलियमसन ने वर्ल्ड कप से पहले रिकवर किया था और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दो वार्म अप मैच भी खेले, लेकिन अब एक बार फिर वह चोट का शिकार हुए है जो कि कीवी टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर है। आपको बता दें कि विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 107 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली थी। वह इस मैच में आउट नहीं हुए थे, लेकिन दर्द के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ड होना पड़ा था।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड की टीम - डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, जेम्श नीशम, ईश सोढ़ी, टिम साउथी 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें