एंडरसन-जडेजा विवाद में सुनवाई 22 जुलाई से होगी शुरू
17 जुलाई । रविंद्र जडेजा के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन खिलाफ आईसीसी 22 जुलाई को सुनवाई करेगी। 21 जुलाई को लॉर्ड्स में चल रहा दूसरा टेस्ट खत्म होगा और उसके अगले दिन सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई के लिए आईसीसी द्वारा गॉर्डन लेविस एएम को जुडिशल कमिश्नर नियुक्त किया है।
जेम्स एंडरसन पर नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन लंच के दौरान रविद्र जडेजा को धक्का देने और गलत शब्द कहने का आरोप है। एंडरसन पर लेवल 3 के अपराथ के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस विवाद के बाद टीम इडिंया के मैनेजर सुनील देव ने आईसीसी से एंडरसन की शिकायत की थी। दोष साबित होने पर एंडरसन पर दो से चार टेस्ट मैचों बैन लग सकता है।
यह सुनवाई टेलीफोन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी इसमें लेविस उनसे प्रारंभिक मुद्दों पर बात करेगे। इसके अलावा आगे की प्रक्रिया भी तय की जाएगी। वह जडेजा के खिलाफ लगे आरोपों की सुनवाई भी करेंगे।
इंग्लैंड के टीम मैनेजर नील फिल द्वारा लेवल 2 के आरोप लगाए हैं। जिसमें मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत जुर्माना या फिर एक टेस्ट मैच या 2 वन डे मैचों का बैन लग सकता है।