SA vs AUS ODI: दूसरे वनडे से पहले चोटिल हुआ साउथ अफ्रीका का धाकड़ गेंदबाज, ये ऑलराउंडर बना टीम का हिस्सा
SA vs AUS ODI: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज यानी 9 सितंबर (शनिवार) को मैंगौंग ओवल ब्लोमफोन्टेन में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम के कैंप से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के गन गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल हो गए हैं। उनके कवर के तौर पर टीम में एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया है।
दरअसल, मगाला के घुटने पर चोट लगी है जिस वजह से अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। साउथ अफ्रीका टीम ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
इतना ही नहीं, मगाला के कवर का भी ऐलान कर दिया है गया है। उनके कवर के तौर पर टीम में एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया है। इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी को लंबे समय के बाद टीम में जगह मिली है। फेहलुकवायो ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 11 अक्टूबर 2022 को भारत के खिालफ खेला था। ऐसे में अब वह इस मौके को अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहेंगे। गौरतलब है कि फेहलुकवायो के नाम 74 वनडे मुकाबले में 87 विकेट और 742 रन दर्ज हैं।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएटजी, क्विंटन डिकॉक, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिख क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, वैन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं, एंडिले फेहलुकवायो