IPL 2024: धोनी की एंट्री पर मचा इतना शोर, आंद्रे रसेल को ढकने पड़े अपने कान, देखें Viral Video

Updated: Tue, Apr 09 2024 10:51 IST
Andre Russell covers his ears as fans cause deafening noise upon MS Dhoni's entry (Image Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने उतरे तो  ब्रॉडकास्टर्स ने 125 डेसीबल का शोर रिकॉर्ड किया। धोनी इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और जब वो क्रीज पर आए तो चेन्नई को जीत के लिए 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन चाहिए थे। लेकिन धोनी फैंस को खुशी देने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे।

 

धोनी ने जब मैदान के अंदर एंट्री मारी तो स्टेडियम में बैठे फैंस ने इतना शोर मचाया की कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को हाथों से अपने कान ढकने पड़े।

धोनी की एंट्री पर हुए शोर पर रसेल के कान ढकने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। धोनी इस मैच में 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

गौरतलब है कि इस मैच में चेन्नई ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए।

इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए और दो कैच भी लपके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें