VIDEO : आंद्रे रसल के साथ हुई कॉमेडी, अज़ीबोगरीब ढंग से हुए रनआउट

Updated: Fri, Jan 21 2022 20:20 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में खुलना टाइगर्स का सामना मिनीस्टर्स ग्रुप ढाका से हो रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ढाका ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस मैच में ढाका के बल्लेबाज़ आंद्रे रसल अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वो जिस तरह से रनआउट हुए उसने सभी के होश उड़ा दिए।

ये घटना 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई जब परेरा की गेंद पर रसल ने सिंगल लेने की कोशिश की और दूसरे छोर पर खड़े महमूदुल्लाह भी दौड़ पड़े। टाइगर्स के फील्डर मेहदी हसन ने गेंद को तेज़ी से लपका और स्ट्राइकर छोर पर थ्रो दे मारी लेकिन महमूदुल्लाह क्रीज़ में पहुंच चुके थे।

वहीं, रसल थ्रो को ही देख रहे थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद उनके छोर पर नहीं आएगी लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गेंद स्ट्राइकर छोर वाली स्टंप्स पर लगकर सीधा नॉन स्ट्राइकर छोर वाली स्टंप्स से जा टकराई। इस दौरान रसल क्रीज़ से काफी बाहर थे और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रसल के इस तरीके से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी ढिलाई का मज़ाक उड़ा रहे हैं। वहीं, उनके रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें