VIDEO: रसल ने दिखाई मसल्स की पावर, खड़े-खड़े दे मारा गगनचुंबी छक्का

Updated: Fri, Sep 06 2024 12:37 IST
Image Source: Google

शुक्रवार, 6 सितंबर को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला खेला गया जिसे क्रिस ग्रीन की कप्तानी वाली एंटीगुआ की टीम ने छह रनों से जीत लिया। ये जीत मौजूदा सीपीएल सीज़न में एंटीगुआ की पहली जीत है। क्रिस ग्रीन की टीम का ये सीज़न बेहद खराब रहा था, उसने लगातार चार मैच हारने के बाद पहली जीत हासिल की।

इस मैच में सितारों से सजी नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। नाइट राइडर्स को अपने धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इन 8 रनों में उनके द्वारा लगाया गया एक छक्का दर्शनीय था।

रसल के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ये छक्का रोशन प्राइमस द्वारा डाले गए 18वें ओवर में लगाया। रोशन प्राइमस ने एक ऐसी गेंद डाली जो रसल के स्लॉट में थी। रसल ने एक टांग हटाकर खड़े-खड़े  97 मीटर का छक्का लगा दिया। उनका ये छक्का देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में संपन्न हुए मैच में, फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/6 का स्कोर बनाया। इमाद वसीम की 46 रनों की पारी की मदद से फाल्कन्स ने इस सीज़न का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। जवाब में, नाइट राइडर्स ने शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उन्हें मैच में बनाए रखा और अंत में मैच काफी रोमांचक भी हो गया लेकिन अंत में फालकन्स की टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया। इस बीच, फैबियन एलन ने अपना जादू बिखेरा और तीन विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें