VIDEO: 'वाइड बॉल पर छक्का लगाकर गिर पड़े रसेल', ताकत किसे कहते हैं यहां देखिए

Updated: Fri, Dec 15 2023 12:55 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में वापसी करने वाले आंद्रे रसेल बेशक गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में गेंद से बुरी तरह पिट गए लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपने दो छक्कों से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रसेल ने टाइमल मिल्स की वाइड गेंद पर ऐसा छक्का लगाया कि कमेंटेटर्स भी दंग रह गए और मज़े की बात ये रही कि वो ये छक्का लगाते वक्त गिर भी पड़े।

पहली पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने चौथी गेंद पर ये छक्का लगाया। मिल्स ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर एक धीमी यॉर्कर फेंककर रसेल को गच्चा देने की कोशिश की मगर रसेल ने इस गेंद से दूर रहते हुए भी गेंद की ओर अपने हाथ बढ़ाए और एक पैर लेग स्टंप के बाहर होने के बावजूद इस गेंद को कवर्स के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।

 

इस छक्के को मारते वक्त रसेल अपना बैलेंस खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। लेकिन रसेल का ये ताकतवर छक्का कमेंटेटर्स के भी होश उड़ा गया। ये रसेल का मैच में दूसरा छक्का था लेकिन वो अगली ही गेंद पर आउट भी हो गए। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 54 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद किंग ने पॉवेल के साथ मिलकर पारी को संभाला 80 रनों की साझेदारी की। किंग ने 52 गेंदों में 8 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में किंग ने अपने 1000 रन भी पूरे किए। पॉवेल ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद औऱ ताइमल मिल्स ने 2-2 , क्रिस वोक्स-सैम कुरेन और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। टॉप स्कोरर रहे सैम कुरेन ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं फिलिप सॉल्ट ने 25 रन औऱ विल जैक्स ने 24 रन बनाए। अंत में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई और 10 रन से ये मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें