आंद्रे रसेल ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जड़ा विशाल SIX,अगली ही गेंद पर गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला,देखें Video

Updated: Thu, Jul 25 2024 09:32 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने लंदन स्पिरिट (London Spirit) के लिए खेलते हुए बुधवार (24 जुलाई) को साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) के खिलाफ साउथेम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में हुए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में 7 गेंदों में सिर्फ 13 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। 

इस छोटी सी पारी के दौरान रसेल और साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच एक छोटी से जंग देखने को मिली। 

 

पारी की 64वीं गेंद पर रसेल ने शानदार पुल शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से  लंबा छ्क्का जड़ा। लेकिन इसकी अगली ही गेंद आर्चर ने अपना बदला ले लिया। शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर, रसेल ने जगह बनाने के लिए पीछे हटकर बल्ले का मुंह खोला और उसे स्लाइस करने की कोशिश की। रसेल गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन चूक गए और थर्ड मैन पर खड़े क्रेग ओवरटन को आसान सा कैच थमा बैठे। 

गौरतलब है कि इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने लंदन स्पिरिट  को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद लंदन की टीम ने 9 विकेट गवाकर 138 रन बनाए। जिसमें लियाम डॉसन ने 19 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं मिडल ऑर्डर मेंकप्तान डेनियल लॉरेंस ने 30 गोंद में 38 रन बनाए। 

साउदर्न ब्रेव के लिए गेंदबाजी में क्रेग ओवरटन ने 3 विकेट, क्रिस जॉर्डन औऱ टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट, जोफ्रा आर्चर और जेम्स कोलस ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।  कप्तान जेम्स विंस ने 35 गेंदों में 56 रन और डेनियल ह्यूज ने 30 गेदों में 45 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर जीत की राह तैयार की

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें