बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल वनडे से पहले वेस्टइंडीज को झटका, बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी
28 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक वनडे मैच से पहले वेस्टइडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल घुटने की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इसके चलते रसेल दूसरा वनडे भी नहीं खेल सके थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अब उनकी जगह शेल्डन कॉट्रेल को टीम में शामिल किया है।
रसेल ने डोप टेस्ट में फेल होने के काऱण एक साल बैन रहने के बाद जनवरी 2018 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट वेस्टइँडीज की निगाहें अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए हुई रसेल को वनडे टीम में वापस बुलाया गया। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2015 में खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रसेल ने एक विकेट लिए था और 12 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए थे। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज 48 रनों से हारी थी। उम्मीद की जा रही है की वह 31 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम में वापसी करें।