एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड खिलाड़ियों के बारे में दिया बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगी मदद

Updated: Wed, May 31 2017 16:12 IST

लंदन, 31 मई | इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एवं पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपने खिलाड़ियों को भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की मंजूरी देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वहां खेलने से खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। आईपीएल में खेलने वाले बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के कुछ मैचों में चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था।  ICC CT 2017: टीम इंडिया के दो खिलाड़ी करेंगे हाईटेक बल्ले का इस्तेमाल, बल्ले में लगे होंग चीप

चैम्पियंस ट्राफी करीब होने के बावजूद अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के पूरे सत्र के लिए इजाजत देने के स्ट्रॉस के फैसले पर सवाल उठे हैं। लेकिन, इंग्लैंड टीम प्रबंधन का कहना है कि दोनों खिलाड़ी चैम्पियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन, ऐसी संभावना है कि स्टोक्स गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज शामिल होंगे। चोट के कारण वह शायद गेंजबाजी न कर सकें। स्ट्रॉस का मानना है कि आईपीएल का अनुभव खिलाड़ियों के काम आएगा। 

 स्ट्रॉस के हवाले से लिखा है, "जो खिलाड़ी वहां गए थे, उन्हें वहां के अनुभव से फायदा हुआ है। हमने देखा है कि अब बेन किस परिपक्वता से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह अंत के ओवर के एक अच्छे गेंदबाज बन गए हैं।"

उन्होंने कहा, "मेरा ख्याले में क्रिस वोक्स ने कहा है कि वहां जाने से और विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। वह वहां से लौट कर इस अनुभव के साथ आए हैं कि वह भी दूसरों की तरह अच्छे खिलाड़ी हैं।" ICC CT 2017: टीम इंडिया के दो खिलाड़ी करेंगे हाईटेक बल्ले का इस्तेमाल, बल्ले में लगे होंग चीप

उन्होंने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं है कि उन्हें भारत में चोट लगी।  स्ट्रॉस ने कहा, "जब आप अच्छे खिलाड़ियों की फौज तैयार करना चाहते हैं तो आपको इस तरह के जोखिम लेने पड़ते हैं। चोट खेल का हिस्सा है। आप जोखिम लेते हैं ताकि आपके खिलाड़ी अनुभव से अपने आप को बेहतर कर सकें।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें