एंजेलो मैथ्यूज ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Thu, Jul 08 2021 11:30 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। एंजेलो मैथ्यूज जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर श्रीलंका को कई मैचों में जीत दिलवाई उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। 

एंजेलो मैथ्यूज की प्लेइंग इलेवन में 5 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया है। सचिन तेंदुलकर एंजेलो मैथ्यूज की ऑल टाइम इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर एंजेलो मैथ्यूज की टीम में नजर आ रहे हैं।

एंजेलो मैथ्यूज की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। वहीं रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज भी एंजेलो मैथ्यूज की टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी टीम का कप्तान अरविंद डिसल्वा को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है एंजेलो मैथ्यूज की ऑल टाइम इलेवन टीम: सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, अरविंद डिसल्वा, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीथरन, वसीम अकरम, चमिंडा वास, ग्लेन मैक्ग्गा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें