मोईन अली पर विवादित बयान देने के लिए एंगस पोर्टर ने मांगी माफी
लंदन/नई दिल्ली, 10 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली पर विवादित बयान देने के लिए इंग्लैंड के पेशेवर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंगस पोर्टर ने माफी मांगी है। बता दें कि पोर्टर ने अली पर बयान दिया था कि मोईन के लिये अच्छा है कि उसकी उपेक्षा करने की बजाय हूटिंग की जाये। उन्होंने कहा था कि उसे इसे तारीफ की तरह लेना चाहिये। आप उसी की हूटिंग करते हैं जिससे आपको डर होता है। इसे सकारात्मक रूप में लें। उपेक्षा से अच्छा है कि हूटिंग हो।
बयान के लिए हर तरफ से आलोचना झेलने के बाद पोर्टर ने इस बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ''मैंने यह कहकर गलती की कि नस्लवाद से कुछ फर्क नहीं पड़ता और मैं इसकी बिना शर्त निंदा करता हूं। मैंने मामले को तूल नहीं देने की कोशिश की क्योंकि मोईन नहीं चाहता था कि यह बड़ा मसला बने। मैंने तूल नहीं देने के प्रयास में उलटा कर दिया और मैं इसके लिये माफी मांगता हूं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप