कुंबले भी कोच की दौड़ में, पाटिल-शास्त्री को देंगे कड़ी टक्कर
14 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए करीब 57 आवेदन आए हैं और खबरों के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिक कुंबले ने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है।
टेस्ट औऱ वन डे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के कोच की रेस में शामिल होने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कुंबले इस पद के लिए ज्यादा चर्चित उम्मीदवार भारतीय टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री और चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल को कड़ी टक्कर देंगे।
कुंबले के आवेदन पर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा " हां कुंबले ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भरा है और शायद वह इस लिस्ट में शामिल नामों में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
कुंबले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ मुंबई इंडियंस के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं।
भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले के 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट और 271 वन डे मैचों में 337 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में उन्होंने 2506 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।