VIDEO: कुंबले और DK की स्पीच ने लूटा दिल, दोनों ने थमाई सरफराज और जुरेल को डेब्यू कैप
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रूव जुरेल को टीम में मौका दिया गया। 26 साल के सरफराज को दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी और जुरेल को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप सौंपी।
इस दौरान कुंबले और डीके अपनी स्पीच से दोनों खिलाड़ियों को खूब मोटिवेट भी किया। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुंबले और डीके सरफराज और जुरेल को डेब्यू कैप सौंपते हैं और दोनों ही अपनी स्पीच से मेला लूट लेते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मार्क वुड ने रोहित के इस फैसले को गलत साबित करते हुए भारत को शुरुआती झटके दे डाले। भारत ने एक समय 33 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अर्द्धशतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला और लंच तक चौथा विकेट नहीं गिरने दिया।
Also Read: Live Score
पहले सेशन में भारतीय टीम को युवा बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को मार्क वुड ने सिर्फ 6 गेंदों के भीतर पवेलियन भेज दिया। सबसे पहले वुड ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी को स्लिप में कैच आउट करवाया। इसके बाद वुड की रफ्तार भरी गेंद के सामने शुभमन गिल ने भी घुटने टेक दिए। भारतीय पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर गिल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।