सीनियर खिलाड़ियों की राय के बिना कोच बने अनिल कुंबले!
26 जून, नई दिल्ली। दिग्गज स्पिनर औऱ पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाए जाने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। शास्त्री द्वारा गांगुली के इंटरव्यू में ना होने की बात सामनें के बाद अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसारअनिल कुंबले को कोच बनाते समय भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों से कोई राय नही ली गई।
हम आपको बता दें कि कुंबले के कोच बनने के एलान के बाद बीसीसीआई ने बयान दिया था कि हर लेवल पर लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद कुंबले को कोचिंग की कमान सौंपी गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखा है कि “ एमएस धोनी को हटाकर विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाए जानें वाला बयान देना रवि शास्त्री को भारी पड़ा। शास्त्री का यही बयान कोच बनने को लेकर उनके खिलाफ गया।
इसमें यब भी लिखा है कि बतौर कोच रवि शास्त्री कई लोगों की पहली पसंद थे। लेकिन कुंबले द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद बीसीसीआई ने कुंबले को मुख्य दावेदार बताया औऱ टीम के सीनियर खिलाड़ियों की राय नहीं ली गई।
खबर के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की भी पहली पसंद रवि शास्त्री ही थे। उन्होंने बोर्ड से शास्त्री के कार्यकाल को न बढ़ाने का कारण पूछा था लेकिन उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला।
गौरतलब है कि कोच न बनाए जाने से निराश रवि शास्त्री ने हाल ही में खुलासा किया था कि कोच के लिए उनके इंटरव्यू के दौरान वहां सौरव गांगुली मौजूद नही थे।