विराट कोहली से विवाद होने के बाद भी अनिल कुंबले बन सकते हैं हैड कोच, जरूर जानें

Updated: Wed, May 31 2017 13:24 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ()

मई 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इंग्लैंड गई भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और विराट कहली का विवाद भले ही सुर्खियों में हो लेकिन कोच बनने की रेस में कुंबले ही सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली की सेना अब अनिल कुंबले को बतौर हैड कोच देखना नहीं चाहती है। अनिल कुंबले का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो जाएगा।

गौरतलब है कि कुंबले के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने घर पर खेले गए 13 मैचों में से 10 मैचों मे जीत दर्ज की है। हालांकि कुंबले-कोहली विवाद की असल वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ज्यादातर प्लेयर ड्रेसिंग रूम में आजादी चाहते हैं। विराट कोहली इसी बात पर कुंलबे की शिकायत लेकर सचिन तेंदुलकर औऱ सौरभ गांगुली से अपना पक्ष रख चुके हैं।

ये तीन वजह हैं जिनके कारण अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने रह सकते हैं।

कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया घरेलू सीरीज जीतने में सफल रही है।

सचिन, सौरभ और लक्ष्मण की कमेटी ने कुंबले को सेलेक्ट किया था।

कुंबले ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया था कि एक साल बाद कैसे टीम इंडिया विदेशी धरती पर सीरीज जीत सकती है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें