BREAKING: आईपीएल 2020 को एक और झटका, कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में नहीं होंगे मैच
13 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आयोजन पर मंडरा रहा है। दुनिया की इस सबसे महंगी टी-20 लीग के 13वें सीजन की शुरूआत के सीजन का इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा है। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल मैच नहीं खेले जाएंगे।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार (13 मार्च) को प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी दी कि अगले आदेश तक दिल्ली में कोई आईपीएल मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
हालांकि भारत सरकार ने गुरुवार को आदेश किए थे कि अगर किसी टूर्नामेंट या मैच का आयोजन होता है तो उसे बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराया जाए। वहीं महाराष्ट्र औऱ कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में आईपीएल मैच का आयोजन ना होने देने के संकेत दिए हैं।
कोरोना वायरस के कहर का असर भारत-साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज पर भी पड़ा है। लखनऊ औऱ कोलकाता में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी दो वनडे बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।