अगले साल आ रही है एक और नई क्रिकेट लीग

Updated: Tue, Nov 30 2021 19:02 IST
Image Source: Google

दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा बताया गया कि 90-90 बैश अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा।

यह एक बयान में कहा, '90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था।'

नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

शारजाह स्टेडियम के सीईओ खलफ बुखातिर ने कहा, 'हाल ही में आईपीएल और टी20 विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने के बाद, हमने छोटे प्रारूप में बढ़ती रुचि देखी है। इस लिए हम नाइनटी-90 लीग की शुरुआत कर रहे है, जो क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचेगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें