VIDEO: CPL में नहीं थम रहा नॉर्खिया का कहर, देखिए कैसे रोस्टन चेज़ की उखाड़ फेंकी स्टंप

Updated: Mon, Sep 02 2024 14:17 IST
Image Source: Google

Anrich Nortje vs Roston Chase: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के बीच खेला गया जिसे सेंट लूसिया की टीम ने 5 विकेट और 16 गेंद रहते जीत लिया।

इस टूर्नामेंट में सेंट किट्स की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और उन्हें दो में हार मिली है जबकि एक मैच में टीम जीती है। सेंट किट्स के लिए तीन मैचों में एक अच्छी खबर रही है तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया का फॉर्म क्योंकि उन्होंने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में भी उन्होंने 4 ओवर्स में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए और इन दो विकेटों में एक विकेट रोस्टन चेज़ का भी था जिसे उन्होंने एक शानदार गेंद पर चटकाया।

नोर्खिया का ये स्पेल महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी के चौथे ओवर में खतरनाक रोस्टन चेस को एक बेहतरीन इन-डिपिंग डिलीवरी के साथ आउट किया। ये एक अच्छी लेंथ की गेंद थी जिसमें मूवमेंट भी था और चेज़ का इसके पास कोई जवाब नहीं था। चेज़ ने इस गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच के गैप से निकलकर ऑफ स्टंप पर जा लगी। नॉर्खिया की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 201 रन बनाए थे। उनके लिए एविन लुईस (100) और काइल मेयर्स (92) ने तूफानी पारियां खेलीं थी लेकिन इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे (68), टिम सेफर्ट (64), और डेविड वीजे (34) ने शानदार इनिंग खेलकर अपनी टीम को ये मैच सिर्फ 17.2 ओवर में जीता दिया। दिलचस्प बात ये है कि हारने वाली टीम के काइल मेयर्स ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें