इस साल IPL का आगाज 26 मार्च से होना है, लेकिन इससे पहले Delhi Capitals की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल DC के स्टार गेंदबाज़ Anrich Nortje फिट हो चुके हैं और जल्द ही टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका का गन गेंदबाज़ दिल्ली के लिए शुरूआती दो मैच नहीं खेल सकेगा।
स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज़ के अनुसार एनरिक नॉर्खिया आईपीएल 15 में दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दो मैच मिस करने के बाद DY Patil Stadium में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मैच में वापसी करेंगे। बता दें कि नॉर्खिया बीते लंबे समय से कूल्हे की चोट के कारण परेशान थे, जिस वज़ह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेल पा रहे थे।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए नॉर्खिया के फिट होने की खबरे काफी पॉजिटिव और राहत की सांस देने वाली होगी, क्योंकि इस साल ये साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ दिल्ली कैपिटल्स के पेस अटैक को लीड करने वाला है। बता दें कि एनरिक नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था और अब वह मुंबई पहुंच चुके हैं और इस समय क्वारंटाइन में हैं।
आईपीएल के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज से ऊपर आईपीएल में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। नॉर्खिया भी अपनी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, लेकिन अब वह फिट नज़र आ रहे हैं और आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे।