ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, होंगे 3 बदलाव और AK47 को मिलेगा डेब्यू का मौका
ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक नहीं, बल्कि तीन बड़े बदलाव कर सकती है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि टीम के यंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं जिस वज़ह से उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलनी तय है। खबरों के अनुसार तेज गेंदबाज़ आकाश दीप भी इंजर्ड हैं जिस कारण वो भी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो टीम करुण नायर जो कि सीरीज में 3 मैचों की 6 इनिंग में सिर्फ 131 रन बना पाए उनको भी प्लेइंग इलेवन से बाहर करने वाली है।
AK47 को मिलेगा डेब्यू का मिलेगा
मैनचेस्टर टेस्ट में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना है ऐसे में हरियाणा के तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज जो कि AK47 नाम से मशहूर हैं, उन्हें यहां अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
अंशुल कंबोज हाल ही में इंडिया ए के साथ इंग्लैंड आए थे जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि अंशुल कंबोज को चोटिल खिलाड़ी अर्शदीप के कवर के तौर पर टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है जो कि 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन और 79 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।
साईं सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की होगी वापसी
खबरों के अनुसार टीम इंडिया करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके साईं सुदर्शन को नंबर-3 पर खिला सकती है जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में इसी नंबर पर बैटिंग करते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट बनाकर शार्दुल ठाकुर को इलेवन में शामिल किया जाएगा जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए योगदान कर सकते हैं। 23 वर्षीय शार्दुल देश के लिए 12 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 336 रन बनाए और 33 विकेट झटके।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज।