कोहली ने वाइफ के संग भूटान में मनाया अपना 31वां जन्मदिन

Updated: Tue, Nov 05 2019 17:53 IST
twitter

थिम्पू, 5 नवंबर | भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली मंगलवार को 31 साल के हो गए। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस समय भूटान में अपना जन्मदिन बना रहे हैं। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ वाली कई फोटो डाली हैं और लिखा है कि वह भूटान के स्थानीय लोगों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ नहीं हैं।

कोहली ने ट्विटर पर फोटो डाली और लिखा, "इस दिव्य स्थान पर अपनी पत्नी के साथ आना शानदार आशीर्वाद है। साथ ही आप सभी की दुआओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया।"

इससे पहले कोहली ने अपने युवास्था से दिन की फोटो डाल पुराने कोहली के लिए पत्र लिखा।

इस नोट में कप्तान ने लिखा, "हाय चिकू, सबसे पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे पता है कि तुम्हारे पास मेरे लिए तुम्हारे भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल होंगे। मैं माफी चाहता हूं लेकिन मैं ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दे सकता, क्योंकि अज्ञानता की सरप्राइज को सफल बनाती है। तुम्हें यह आज पता नहीं चलेगा, लेकिन यह मंजिल से पहुंचने की बजाए सफर तय करने की बात है और यह सफर शानदार है।" कोहली को घर-परिवार में चिकू कहकर बुलाया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें