अनुष्का शर्मा निभाएंगी क्रिकेटर का लीड रोल, इस भारतीय खिलाड़ी की बायोपिक में आएंगी नजर

Updated: Mon, Jul 05 2021 13:11 IST
Image Source: Google

क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बायॉपिक बनाने का अधिकार सोनी पिक्चर्स इंटरनैशनल प्रॉडक्शन्स, भारत ने खरीदा है। अब इस मूवी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

37 साल की झूलन गोस्वामी ने भारतीय महिला टीम में साल 2002 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक अपनी शानदार गेंदबाजी से महिला क्रिकेट का नाम वर्ल्ड में रोशन किया है। हाल के समय में बॉलीवुड खिलाड़ियों को लेकर बायोपिक बना रहा है। भारत के महान धोनी पर बायोपिक बनी जो फैन्स के बीच काफी हिट रही।

अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को लेकर भी बायोपिक बन रही है। हाल ही में महान मिताली राज की बायोपिक भी बन रही है जिसमें तापसी पन्नू काम कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि इस मूवी में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा दिखने वाली हैं और हाल ही में ईडन गार्डन में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा की कई तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह ब्लू जर्सी में एक क्रिकेटर की ही तरह दिखाई दे रही हैं।

अगर बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट की मानें, तो झूलन की बायोपिक की स्क्रिप्ट पर अभी भी काफी काम होना बाकी है। ऐसे में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग 2021 के अंत से पहले शुरू होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें