भारत के खिलाफ आर्चर और स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी, जानें कौन है मेहमानों के 16 धुरंधर
इंग्लैंड ने अगले महीने से भारत दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर और आलराउंड बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है।
इन दोनों को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था। उनके अलावा अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले ओपनर रोरी बर्न्स की भी टीम में वापसी हुई है।
पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना कंधा चोटिल कराने वाले बल्लेबाज ओली पोप इंग्लैंड की टीम के साथ भारत दौरे पर जाएंगे, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।
हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, आलराउंडर सैम कुरैन और तेज गेंदबाज मार्क वुड को पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है। वहीं, जेम्स ब्रेसी, मेसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पाकिर्ंसन, ओली रोबिंसन और अमर विर्डी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरूआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जेक क्रॉवले, बेन फॉक्स, डेन लेक्रेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।