WATCH: आर्चर की आग उगलती गेंद, रिकलटन को दिखाया पवेलियन का रास्ता

Updated: Sat, Mar 01 2025 21:15 IST
Image Source: Google

कराची के नेशनल स्टेडियम में शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि, ये मुकाबला डेथ रबर ही है, क्योंकि साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इसे अपने लिए खास बना लिया, जब उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकलटन को घातक अंदाज में क्लीन बोल्ड कर दिया।

रिकलटन ने शानदार शुरुआत की और इंग्लैंड को शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और रासी वान डेर डुसेन के साथ 36 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन फिर आया जोफ्रा आर्चर का कहर!

9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर ने 137.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड से रिकलटन को बोल्ड कर दिया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आई, बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा दिया और सीधा मिडल व ऑफ स्टंप उड़ा दिया। विकेट गिरते ही आर्चर खुशी से झूम उठे, हवा में मुक्का मारा और फिर रिकलटन को 'डेथ स्टार' वाला घातक लुक देकर पवेलियन भेजा।

VIDEO:

 

मैच की बात करें इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी फिकी दिखी है और मात्र 179 पर ही सिमट गई।  इंगलैड के 180 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका काफी आसानी से पार करती हुई  दिख रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें