ENG के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का हुआ कोरोनावायरस टेस्ट, जानें रिर्पोट में क्या आया ?

Updated: Fri, Jun 26 2020 14:08 IST
IANS

लंदन, 26 जून | कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब अपनी टीम साथियों के साथ जुड़ सकते हैं। इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप आठ जुलाई से वेस्टइंडीजके साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एजिस बाउल में बॉयो सेक्योर वातावरण में तैयारी कर रहा है। तीन मैचों की इस सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई पड़ी है।

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आर्चर टीम के ट्रेनिंग दल से नहीं जुड़ पाए थे क्योंकि उनके घर में एक सदस्य बीमार पड़ गया था।

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, आर्चर के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और अब वह जल्द ही साउथम्पटन में अपने टीम सााथियों के साथ जुड़ सकते हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा था कि जोफ्रा आर्चर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाते हैं। उन्होंने कहा था कि आर्चर इस गर्मी में टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

उन्होंने कहा था, "जोफ्रा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा। मुझे यकीन है कि वह वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है। इन गर्मियों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।"

वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, जबकि अधिकांश सदस्य मैदान के पास ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंचे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें