VIDEO : 'मोईन भाई आप खुश हैं या ग़म में हैं', शादाब खान ने लिए मोईन खान के मज़े

Updated: Sun, Feb 26 2023 09:53 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से हरा दिया। इस मैच में इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आज़म खान की तूफानी पारी के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना दिए। इसके बाद ग्लैडिएटर्स की टीम इस पहाड़नुमा लक्ष्य के दबाव में दब गई और 63 रन से मैच हार गई।

वहीं, इस मैच में 41 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आज़म खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज़म खान ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के भी लगाए। मज़े की बात ये थी कि आज़म खान की ये आतिशी पारी उनके पिता मोईन खान ने भी देखी लेकिन वो विरोधी टीम के खेमे में थे।

इस मैच में मोईन खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वो अंदर ही अंदर खुश भी थे क्योंकि उनका बेटा ही उनकी टीम की हार का कारण बना। वहीं, मैच के बाद इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान भी मोईन खान के मज़े लेते दिखे। वो मैच खत्म होते ही मोईन खान के पास पहुंचे और बोले, मोईन भाई आप खुश हैं या ग़म में हैं?

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

उनके इस सवाल पर मोईन खान ने कहा, 50-50, वो बिस्कुट होता है ना 50-50। तभी शादाब कहते हैं, मुझे 50 नहीं लगता, मुझे लगता है कि 70-30 है। इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज़म खान की इस पारी से काफी ज्यादा लोग खुश हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस फॉर्म को आगे आने वाले मैचों में जारी रख पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें