Arshdeep Singh ने रचा इतिहास, धर्मशाला में Reeza Hendricks का विकेट लेकर तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का महारिकॉर्ड
Arshdeep Singh Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पावरप्ले के दौरान साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अर्शदीप ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि धर्मशाला टी20 में अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए तीन ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने अपने कोटे के पहले ही ओवर में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो कि LBW होकर आउट हुए। इसी के साथ अब अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में बॉलिंग करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
26 साल के अर्शदीप ने भारत के लिए 7.59 की इकोनॉमी से पावरप्ले में गेंदबाज़ी की और 48 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। जान लें कि अर्शदीप से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्विंग किंग के नाम से मशहूर दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज था जिन्होंने पावरप्ले में 5.73 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करके 47 विकेट झटके।
भारत के लिए T20I में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर
अर्शदीप सिंह - 48 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 47 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 33 विकेट
अक्षर पटेल - 21 विकेट
वाशिंगटन सुंदर - 21 विकेट
बात करें अगर धर्मशाला टी20 मुकाबले की तो यहां भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम में जोड़ा है। जसप्रीत बुमराह निजी कारणों का हवाला देकर वापस अपने घर लौट गए हैं, वहीं अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण धर्मशाला टी20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।