बायें हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर BREAKING
23 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बयान देते हुए कहा है कि भारत के पास एक युवा बांए हाथ के तेज गेंदबाज की कमी है। इस बयान के आने बाद ये बात मीडिया में आने लगी है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
भारत के तेज गेंदबाजी कोच भरन अरूण एक बायें हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में लाने के लिए राहुल द्रविड़ के संपर्क में करेगें। इस समय राहुल द्रविड़ भारत ए के कोच हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए यदि कोई शख्स एक बेहतरीन बायें हाथ का तेज गेंदबाज को परख सकता है तो वो राहुल द्रविड़ ही हैं। वैसे अब जब भरत अरूण ने बायें हाथ के तेज गेंदबाजों का जिक्र कर दिया है तो ये बात सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए खुश खबरी है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
अर्जुन तेंदुलकर भी बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इन दिनों वो अपने खेल को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। इस समय अर्जुन तेंदुलकर 17 साल के हैं और उनके पास एक अच्छा तेज गेंदबाज बनने के सारे गुण हैं। अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाजी के दौरान 135KMPH के गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। यदि आने वाले समय में अर्जुन अपनी गेंदबाजी पर और मेहनत कर लेते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो 140 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने लगे।
अर्जुन तेंदुलकर को जब कभी भी मौका मिलता है तो वो कई बार इंटरनेशनल बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई पड़ते हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अपनी गेंद से चोटिल कर दिया था ऐसे में भरत अरूण जिस बायें हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज की आस लगाए बैठे वो कहीं आगे जाकर अर्जुन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से खत्म हो सकता है। वैसे अभी अर्जुन तेंदुलकर को घरेलू लेवल पर खुद साबित करना होगा।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप