अर्जुन तेंदुलकर के लिए बुरी खबर, नहीं होगा उनके साथ ऐसा BREAKING

Updated: Fri, Jun 08 2018 16:45 IST
Twitter

8 जून।  भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए अर्जुन तेंदुलकर का चयन किया गया है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स अब अर्जुन तेंदुलकर को भी भारत की जर्सी में देख सकेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम 10 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी। जिसके बाद उसे 12 और 13 जुलाई को दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलना है। 

ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

इसके बाद पहला चार दिवसीय मैच 16 से 19 जुलाई तक कटुनयकेक के चिला मैरियंस ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 जुलाई से हबनटोटा में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि एक तरफ जहां अर्जुन तेंदुलकर अंडर 19 क्रिकेट में अपना कमाल करते हुए दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी ओर एक बुरी खबर भी है।

 

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ भारत के अंडर 19 टीम और भारत ए टीम के कोच हैं। लेकिन जिस वक्त अर्जुन तेंदुलकर भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलेंगे तो उस दौरान राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर उनके साथ श्रीलंका में मौजूद नहीं रहेंगे। 

ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान भारत ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी और राहुल द्रविड़ भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद होगें। ऐसे में भारत की अंडर 19 टीम के लिए सहयोगी कोच की भूमिका डब्लू वी रमन निभाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें