राहुल द्रविड़ का ऐलान, इऩ खिलाड़ियों को मिलेगा ऐसा गुरूमंत्र जिससे ऑस्ट्रेलिया में करेंगे कमाल

Updated: Tue, Nov 13 2018 14:09 IST
Twitter

13 नवंबर। गौरतलब है कि भारत ए की टीम राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। जहां भारत ए की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 अनऑफिशियल टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने खास ऐलान किया है और कहा है कि अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, पार्थिव पटेल और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी को न्यूजीलैंड में खेलने से काफी फायदा होगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि इन खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड में खेलने से उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले एक अच्छा अभ्यास होगा।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम अपना पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेलेगी उससे पहले ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड में 16 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेगी।

इसके अलावा महान  राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि वो चाहते हैं कि ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करें। द्रविड़ ने कहा कि वो भारतीय टीम को विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें