श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा को गोलीबारी की घटना में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated: Mon, Oct 29 2018 19:57 IST
Arjuna Ranatunga (Twitter)

29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। कोलंबो में रविवार को हुई गोलीबारी की एक घटना के मामले में पुलिस ने श्रीलंका के पेट्रोलियम मंत्री और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन राणातुंगा को गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाता है।

दरअसल राणातुंगा को सिलोन पेट्रोलियम निगम के बाहर हुए राजनीतिक टकराव से बचाने के लिए उनके सिक्यॉरिटी गार्ड ने गोली चला दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।  

सीपीसी के इस कर्मचारी की मौत के बाद पेट्रोलियम ट्रेड यूनियन लोग हड़ताल कर राणातुंगा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

गोलीबारी की यह घटना तब हुई जब राणातुंगा विरोध के बावजूद अपने ऑफिस के अंदर जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोग उनके साथ मारपीट करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनके गार्ड ने गोली चलाई। जिसमें एक शख्स की मौत हुई,जबकि 3 घायल हुए। 

गौरतलब है कि साल 1996 में राणातुंगा की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें